नई दिल्ली: केंद्र सरकार और राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) के समक्ष तमाम गतिरोध, आरोप के बाद आज केजरीवाल सरकार दिल्ली का 2023 बजट पेश करने जा रही है. राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार आज बुधवार सुबह तकरीबन 11 बजे दिल्ली विधानसभा में अपना बजट प्रस्तुत करेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि आज दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. राजधानी के सभी लोग आज मनीष सिसोदिया को बेहद याद कर रहे हैं, लेकिन उनके काम को रुकने नहीं देंगे. सिसोदिया द्वारा शुरू किए गए सभी कार्य दोगुनी स्पीड से किए जाएंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा है कि, “दिल्ली के हर काम को रोकना ठीक नहीं है. अब दिल्ली के लोग सब समझने लगे हैं और साथ ही अपनी भी आवाज उठाने लगे हैं. प्लीज, रोजाना लड़ना बंद कीजिए. आइए हम सब मिलकर शहर का विकास करते हैं, लोगों की सेवा करते हैं. लड़ाई करने में कुछ नहीं रखा. वहीं अब राजधानी दिल्ली के बजट को विद्वान सभा में प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत भी विधानसभा पहुंच चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कैलाश गहलोत ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार का बजट और दिल्ली के वित्त मंत्री के तौर पर यह मेरा पहला बजट होगा. यह बजट लोगों के सर्वोत्तम हित को पूरा करने और हमारे शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…