नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर इन दिनों भीड़ कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों को एयरपोर्ट पर भीड़ के चलते दिक्क्त हो रही है. अब इसी को लेकर नागरिक उड्डयन संसदीय समिति की बैठक चल रही है, इस बैठक में समिति के सदस्यों ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों से भीड़ को नियंत्रित करने, बेहतर तरीके से संचालित और व्यवस्थित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी है. संसद में अब भी समिति की बैठक जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद में 3 अहम मुद्दों पर बैठक हो रही है. इस बैठक के दौरान संसदीय समिति ने पूछा कि यात्रियों को 3.30 घंटे पहले एयरपोर्ट पर क्यों बुलाया जाता है? भीड़-भाड़ अचानक से क्यों बढ़ने लगी है? और भीड़ को बेहतर मैनेजमेंट करने तथा भीड़ कम करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही भीड़ को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को सभी एयर लाइंस कंपनियों को पत्र लिखकर अहम निर्देश दिए। जिसमें कहा गया है कि कई हवाई अड्डों पर चेक इन काउंटर्स पर कुछ भी नहीं लिखा गया है, इसके साथ ही कई जगहों पर अपर्याप्त तो कहीं स्टाफ ही मौजूद नहीं रहते हैं। इससे अफरातफरी की स्थिति बन रही है और यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्रालय ने एयर लाइंस कंपनियों को चेक इन और बैगेज ड्रॉप काउंटर्स पर पर्याप्त मैन पावर तैनात करने के लिए कहा गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट्स के एंट्री गेट पर वेटिंग एरिया से जुड़े रियल टाइम डेटा एयर लाइंस कंपनियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपडेट करें। मंत्रालय ने साथ ही विमानन कंपनियों से कहा है कि इन निर्देशों का पालन सुनश्चित करें, जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति नहीं बने और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट का अचानक दौरा किया था। वह सोमवार सुबह कुछ अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का निरीक्षण किया था।
गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…