Delhi Air pollution: वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला,राजधानी में 2 दिनों तक बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्‍कूल‌

नई दिल्‍ली. बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्‍कूल अगले 2 दिनों तक बंद करने का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है. दिल्ली का प्रदूषण स्तर दिन बा […]

Advertisement
Delhi Air pollution: वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला,राजधानी में 2 दिनों तक बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्‍कूल‌

Sachin Kumar

  • November 2, 2023 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्‍ली. बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्‍कूल अगले 2 दिनों तक बंद करने का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है. दिल्ली का प्रदूषण स्तर दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए नियंत्रण पैनल ने स्‍कूल बंद किए जाने की सिफारिश थी. इसी के साथ केंद्र सरकार के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने गुरुवार को गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर पर पहुंच चुका है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार यानी 12 नवंबर को दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलवाई है. जिसमें GRAP-3 को लेकर चर्चा की जाएगी ताकि इसे कड़ाई से लागू किया जा सके. राजधानी में ग्रेप-3 की पाबंदी लागू कर दी गई गई हैं. जिसके चलते ज़रुरी सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर तोड़ने को छोड़कर निर्माण और विनाश कार्य पूरी तरह से बंद रहनें का आदेश दिया है. इसके अलावा जरूरी आवागवी को छोड़ कर दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के कामर्शियल व्‍हीकल और डीजल वाले ट्रकों और मध्यम और भारी माल वाहनों के एंट्री पर बंद रहेगी.

Advertisement