नई दिल्ली. दिल्ली AIIMS में 6 दिन से सर्वर लगातार डाउन है. इस बीच ऐसी जानकारी मिली है सर्वर डाउन होने के पीछे हैकर्स का हाथ है. वहीं हैकर्स ने अब इसके लिए 200 करोड़ की मांग की है. हैकर्स का कहना है कि उन्हें ये रकम क्रिप्टोकरेंसी से चाहिए, और 200 करोड़ मिलने के […]
नई दिल्ली. दिल्ली AIIMS में 6 दिन से सर्वर लगातार डाउन है. इस बीच ऐसी जानकारी मिली है सर्वर डाउन होने के पीछे हैकर्स का हाथ है. वहीं हैकर्स ने अब इसके लिए 200 करोड़ की मांग की है. हैकर्स का कहना है कि उन्हें ये रकम क्रिप्टोकरेंसी से चाहिए, और 200 करोड़ मिलने के बाद ही वो सर्वर ठीक करेंगे.
दरअसल, 23 नवंबर की सुबह से दिल्ली AIIMS का सर्वर डाउन है, शुरुआत में, टेक्नीशियन सर्वर के रेस्पॉन्स नहीं करने के पीछे के कारणों का पता लगा रहे थे, उस समय सिर्फ ये कयास लगाए जा रहे थे कि इसे हैक करने की कोशिश की गई है लेकिन अब ये साफ़ हो गया है कि सर्वर को हैक किया गया है. बता दें AIIMS दिल्ली के सर्वर पर देश की सभी बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्य जानकारियां है, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्य मंत्रियों का मेडिकल रिकॉर्ड है. ऐसे में, सर्वर हैक होना बहुत संवेदनशील मुद्दा मिल गया है.
मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक
राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’