Advertisement

Delhi AIIMS server down: AIIMS दिल्ली का सर्वर 9 घंटे से डाउन

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS का सर्वर पिछले 9 घंटों से डाउन है. बता दें इस सर्वर पर बेहद संवेदनशील जानकारी है जिसमें प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति समेत कई हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज है, ऐसे में सर्वर डाउन होना बहुत गंभीर माना जा रहा है. वहीं, खबरों की मानें तो इसे हैकिंग की […]

Advertisement
  • November 23, 2022 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS का सर्वर पिछले 9 घंटों से डाउन है. बता दें इस सर्वर पर बेहद संवेदनशील जानकारी है जिसमें प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति समेत कई हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज है, ऐसे में सर्वर डाउन होना बहुत गंभीर माना जा रहा है. वहीं, खबरों की मानें तो इसे हैकिंग की कोशिश मानी जा रही है.

दरअसल, आज सुबह से यानी की 23 नवंबर को बीते 9 घंटों से दिल्‍ली AIIMS का सर्वर डाउन है, फ़िलहाल, टेक्‍नीशियन सर्वर के रेस्पॉन्स नहीं करने के पीछे के कारणों का पता लगा रहे हैं. बता दें AIIMS दिल्‍ली के सर्वर पर देश की सभी बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्‍य जानकारियां है, जिसमें राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्‍य मंत्रियों का मेडिकल रिकॉर्ड है.

 

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता

Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा

Tags

Advertisement