Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आज चीन के डिफेंस मिनिस्टर से मिलेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लाओस में होगी मुलाकात

आज चीन के डिफेंस मिनिस्टर से मिलेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लाओस में होगी मुलाकात

पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन और भारत के बीच यह पहली मंत्री स्तरीय मुलाकात होगी.

Advertisement
Rajnath Singh UK Visit
  • November 20, 2024 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री 20 नवंबर को लाओस दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह चीन के रक्षा मंत्री डोंग जून से मुलाकात करेंगे. बता दें कि पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन और भारत के बीच यह पहली मंत्री स्तरीय मुलाकात होगी.

अप्रैल 2023 में हुई थी आखिरी मुलाकात

इससे पहले साल 2023 के अप्रैल महीने में भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात हुई थी. उस वक्त चीन के तत्कालीन रक्षा मंत्री ली शांगफू शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत के दौरे पर आए थे. मालूम हो कि पिछले महीने रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई थी.

सीमा विवाद को लेकर 4 साल से था तनाव

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद की वजह से भारत और चीन के बीच पिछले 4 सालों से तनाव था. इस दौरान 2 साल की लंबी बातचीत के बाद दोनों देश एक समझौते पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने विवादित प्वाइंट्स देपसांग और डेमचोक से हटने का फैसला किया. इसके बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच औपचारिक मुलाकात होनी शुरू हुई है.

Advertisement