भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, बीते 42 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई। महाराष्ट्र के भिवंडी में शनिवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। वहीं अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पिछले 42 घंटे से एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बता दें, अभी तक कुल 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है।

बिल्डिंग के मालिक को किया गया गिरफ्तार

फिलहाल घटना के बाद बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बिल्डर इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ IPC की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस पर भिवंडी के एसपी किशोर खैरनारे ने कहा कि ये इमारत 14 साल पुरानी थी। इसके अलावा अभी भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान लगातार जारी है।

नहीं हो पाई पहचान

बताया जा रहा है कि इस इमारत के ऊपर चार परिवार रह रहे थे। इमारत के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर गोदाम था जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार साथ रह रहे थे। जिस समय ये बिल्डिंग गिरी इस दौरान कुछ मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर थे।

आर्थिक सहायता देने की घोषणा

घटना पर शिंदे सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी महाराष्ट्र सरकार वहन करेगी।

Tags

Bhiwandi Accident latest newsBhiwandi building collapseBhiwandi Building Collapse Updatebuilding collapseKapil PatilmaharashtraMaharashtra Hindi News">NDRFRescue OperationSearch and rescue operation
विज्ञापन