Breaking News Ticker

मोतिहारी में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 16 लोगों की हुई मौत, परिजनों ने किया बड़ा खुलासा

पटना। बिहार के पूर्वी चम्पारण में संदिग्ध अवस्था में लोगों की मौत हो रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार शनिवार दोपहर तक करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 12 लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है, बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण जिले के तीन प्रखंडों के विभिन्न गांवों में ये मौत हुई हैं। इन मौतों को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग जहरीली शराब को मौत की वजह बता रहे हैं, वहीं प्रशासन की ओर से डायरिया से मौत की संभावना जताई गई है।

रात को हुई थी शराब पार्टी

बता दें, अभी तक 16 लोगो में सबसे अधिक मौतें तुरकौलिया में हुई यहां 11 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं हरसिद्धी से 3 और पहाड़पुर से 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं मरने वालों के परिजानों का कहना है कि गुरुवार शाम गेहूं की फसल काटने के बाद खेत में शराब पार्टी हुई थी। जिसके बाद सभी लोग घर आकर सो गए। सुबह कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी थी।

लोहियार में पिता-पुत्र की मौत

पूर्वी चंपारण जिले के हरिसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता-पुत्र की चार घंटे के अंतराल में जान चली गई। पहले पिता नवल दास की मौत हुई, फिर चार घंटे के बाद उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई। परिजनों ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं, नव की बहू की हालात भी गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के आला अधिकारी मठ लोहियार गांव पहुंचे। जहां जांच करने के बाद मौत का कारण डायरिया बताया गया। मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह को भी हालत गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

लक्ष्मीपुर में चार लोगों की मौत

उधर, तुरकौलिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर में भी संदिग्ध हालात में चार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है उसमें दो लोगों ने गुरुवार शाम को लोकल शराब पी थी। इसके बाद शुक्रवार को उन दोनों को साफ दिखना बंद हो गया। वहीं, जिस दुकानदार जटा राम से इन्होंने शराब ली थी, उसकी भी मौत हो गई है। आनन-फानन में जटा राम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस ने मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है।

Vikas Rana

Recent Posts

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

40 minutes ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

1 hour ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

1 hour ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

1 hour ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

1 hour ago

वर्जिन मैरी का हुआ चीर हरण, अफगान युवक ने की ऐसी दरिंदगी, श्रद्धालुओं ने बंद की आंखे

स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…

2 hours ago