भिवंडी हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची छह, 13 लोगों के फंसे होने की आशंका

ठाणे। रविवार का दिन महाराष्ट्र के लिए भयावह रहा जहां ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इस इमारत के गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मलबे में 13 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर बचाव अभियान जारी है। बता दें, अभी तक कुल 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।

बिल्डर हुआ गिरफ्तार-FIR दर्ज

वहीं बिल्डिंग के गिरने पर नारपोली पुलिस ने मामले में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है। पुलिस ने बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बिल्डर इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ IPC की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नहीं हो पाई पहचान

बताया जा रहा है कि इस इमारत के ऊपर चार परिवार रह रहे थे। इमारत के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर गोदाम था जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार साथ रह रहे थे। जिस समय ये बिल्डिंग गिरी इस दौरान कुछ मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर थे। दमकलकर्मियों समेत,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम कर्मी बचाव अभियान में जुटे हुए है।

Tags

Bhiwandi building collapsebuilding collapsemaharashtraRescue Operationthane municipal corporation
विज्ञापन