नई दिल्ली। लश्कर-ए–तैयबा के टॉप कमांडर और हाफिज सईद का खास अब्दुल सलाम भुट्टावी, जिसने 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम देने वाले आंतकवादियों को तैयार करने में मदद की थी, उसकी पाकिस्तानी जेल में मौत हो गई। बता दें, भुट्टावी को साल 2012 में यूएन ने आतंकी घोषित किया था। जिसके कई साल बाद उसे पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के अनुसार अब्दुल सलाम भुट्टावी की जेल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हुई है। भुट्टावी को 2012 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकवादी घोषित किया था। बता दें, पाकिस्तान में भुट्टावी पर लश्कर के संस्थापक और आतंकवादी हाफिज सईद के बहनोई के साथ आतंकी वारदातों में शामिल होने का मुकदमा चला, जिसके बाद अगस्त 2020 में भुट्टावी को साढ़े 16 साल की सजा सुनाई गई थी।
बता दें, साल 2002 से 2008 के बीच जब हाफिज सईद को पाकिस्तान पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब भुट्टावी लश्कर के प्रमुख के तौर पर काम कर रहा था। भुट्टावी की मौत की घोषणा सोमवार देर रात आतंकी समूह से जुड़े कई संगठनों ने की। घोषणाओं में कहा गया है कि भुट्टावी की सोमवार दोपहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
नवंबर 2008 में तीन दिनों में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में कई स्थानों को निशाना बनाया था। जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों के नागरिकों सहित कुल 166 लोग मारे गए थे। बताया जाता है कि इस हमले में शामिल आंतिकोयं को तैयार करने के पीछे भुट्टावी ही था।
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…