‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख Amritpal Singh का सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी गिरफ्तार

चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक और कट्टरपंथी Amritpal Singh को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके अलावा उसकी दो कारों को जब्त करने के साथ ही उसके गनरों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले पर जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के मुताबिक Amritpal Singh को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के […]

Advertisement
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख Amritpal Singh का सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी गिरफ्तार

Vikas Rana

  • March 19, 2023 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक और कट्टरपंथी Amritpal Singh को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके अलावा उसकी दो कारों को जब्त करने के साथ ही उसके गनरों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले पर जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के मुताबिक Amritpal Singh को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के जवान जुटे हुए हैं। इसके अलावा Amritpal Singh के 78 समर्थकों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी की  गिरफ्तारी हो गई है, केंद्रीय एजेंसी के सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है।

पंजाब में धारा 144 लागू

इसके अलावा पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पंजाब में 20 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। वहीं अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू करने के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके अलावा हिमाचल और जम्मू कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा को भी सील कर दिया गया है।

बता दें, पंजाब पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि अमृतपाल जालंधर की शाहकोट मलसियां रोड पर अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच अमृतपाल वहां से भाग निकला था। उसके पीछे पुलिस की करीब 60 गाड़ियां लगीं थीं। पुलिस को पीछे देखकर उसका ड्राइवर गाड़ी लिंक रोड की तरफ मोड़कर भगा ले गया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद भी पुलिस उसे दबोच नहीं पाई।

Advertisement