लखनऊः यूपी में उपचुनाव के बीच मैनपुरी से बड़ी घटना सामने आ रही है। मतदान के बीच एक दलित युवती की हत्या कर दी गई। अब इसको लेकर सियासत गरमा गई है। पुलिस ने लड़की का नग्न शव बरामद किया है। लड़की के पिता का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने वोट नहीं देने पर उनके बेटी की हत्या कर दी। अब इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित लड़की की हत्या की है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा समाजवादी पार्टी के लोग चुनाव को रक्तरंजित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। पूरा उत्तर प्रदेश लाल टोपी वालों के काले कारनामों का ताजा संस्करण देखकर स्तब्ध है। करहल में दलित परिवार की बेटी की जिस तरह से हत्या की गई वो हम सब के लिए दुखद है। लड़की के माता-पिता का आरोप है कि लड़की की हत्या इसलिए की गई क्योकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही। ….लाल टोपी वाले गुंडों का कृत्य एक बार फिर सबके सामने है। अखिलेश यादव अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रित रखें। उपचुनाव वाले क्षेत्रों सपा ने बाहरी तत्वों को बुलाकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की है। सपा की गुंडागर्दी ना जनता बर्दाश्त करेगी, न सरकार और न ही भारतीय जनता पार्टी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही रेप की आशंका जताई है। घटना के बाद से इलाके में बवाल हो गया है। आक्रोशित लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतका के पिता शिवपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा के लोग उनकी बेटी को उठाकर ले गए थे और नशा देकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः- ऑडियो फेक हैं, बिटकॉइन आरोप पर भड़की सुप्रिया सुले , BJP पर ठोका मानहानि केस
‘पूरा चेहरा खराब’… एक्सीडेंट के बाद ऐसी है एक्ट्रेस कश्मीरा शाह की हालत
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…