नई दिल्ली, जेरेमी लालरिननुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रचते हुए भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिला दिया है. मीराबाई चानू के बाद जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में कमाल कर दिखाया है. भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने कुल 300 किलो का भार उठाया, वहीं स्नैच में 140 किलो का भार उठाया. जबकि क्लीन एंड […]
नई दिल्ली, जेरेमी लालरिननुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रचते हुए भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिला दिया है. मीराबाई चानू के बाद जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में कमाल कर दिखाया है. भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने कुल 300 किलो का भार उठाया, वहीं स्नैच में 140 किलो का भार उठाया. जबकि क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने 160 किलो भार उठाया. वो तीसरी कोशिश में 165 किलो उठाना चाहते थे, मगर जेरेमी इसमें चूक गए थे.
क्लीन एंड जर्क में जेरेमी लालरिनुंगा ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले प्रयास में 154 किग्रा भार उठाया। इस बीच भारत में निराशा तब आ गई जब जेरेमी अपने पहले प्रयास में चोटिल हो गए थें इसके बावजूद उन्होंने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया।
जेरेमी क्लीन एंड जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा भार उठाने में सफल रहे थे। इस तरह उनका कुल स्कोर 300 किलो हो गया था। वह दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ी से 20 किलो आगे रहे थें।
जेरेमी क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 165 किग्रा भार उठाना चाहते थे, लेकिन वह नाकाम रहे। एक बार फिर से जेरेमी चोटिल हो गए। वह पीछे की ओर गिर गए। उनका कुल स्कोर 300 रहा था।
जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया है। वह बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट हैं। उनसे पहले महिलाओं में मीराबाई चानू ने स्वर्ण जीता था।
वेटलिफ्टिंग में भारत का यह पांचवां पदक है। मीराबाई चानू और लालरिनुंगा के स्वर्ण के अलावा बिंदियारानी देवी ने रजत, संकेत सरगर ने रजत और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता है।
Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा