Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बेतिया गोलियों की आवाज़ की दहल उठा, घर में घुसकर 7 को मारी गोली

बेतिया गोलियों की आवाज़ की दहल उठा, घर में घुसकर 7 को मारी गोली

पटना. बिहार अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहता है, कभी राजनीति की वजह से तो कभी अपराधों की वजह से. अब बिहार एक बार फिर गोलीकांड की वजह से सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल बिहार के बेतिया से अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर […]

Advertisement
बेतिया गोलियों की आवाज़ की दहल उठा, घर में घुसकर 7 को मारी गोली
  • October 13, 2022 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहता है, कभी राजनीति की वजह से तो कभी अपराधों की वजह से. अब बिहार एक बार फिर गोलीकांड की वजह से सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल बिहार के बेतिया से अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार सुबह ही आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बेतिया में हुई इस फायरिंग में वार्ड सदस्य सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं. फ़िलहाल, सभी घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने एक अपराधी को हथियार सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये लोग हुए जख्मी

फ़िलहाल, योगापट्टी पुलिस गिरफ्तार आरोपी के पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. घायलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

गोलीबाजी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग डरे-सहमें हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई हैं, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ लोगों की हालत गंभीर
बताई जा रही है.

योगापट्टी थाना पुलिस के मुताबिक, आपसी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, इस वारदात के लिए तीन शूटरों को किराए पर बाहर से बुलाया गया था, जिसमें एक-एक शूटर को गांव वालों ने पकड़ लिया था, जिसे पुलिस ने पहुंचने पर अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Advertisement