मुंबई: मुंबई के जाने-माने बॉडी-बिल्डर और फिल्म अभिनेता साहिल खान कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है. गौरतलब है कि साल 2021 में भी आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में साहिल खान और उनके साथ तीन और लोगों पर केस दर्ज हुआ था।
दरअसल ये पूरा मामला अश्लील कमेंट करने और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर अब अभिनेता साहिल खान के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट किया था साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर किया था. इतना ही नहीं अभिनेता पर महिला को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज़ की गई है. पुलिस अधिकारी की मानें तो ओशिवारा उपनगर निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फरवरी 2023 में एक जिम में पैसों को लेकर उसका दूसरी महिला से झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी महिला और साहिल खान ने पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि इस दौरान साहिल खान ने महिला को धमकी भी दी. शिकायतकर्ता के पति के साथ आरोपी महिला का संबंध था जिसे खिलाफ पहले से ही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ करवाया गया था.
साहिल खान की बात करें तो वह कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. स्टाइल, एक्सक्यूज मी, अलादीन और रामा: द सेवियर उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं. हालांकि अभिनेता का सिक्का फिल्म इंडस्ट्री में कुछ जम नहीं पाया इसलिए उन्होंने फिल्मों से जल्द ही संन्यास ले लिया और वह अपना बिज़नेस संभालने लगे.
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…