Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बॉडी-बिल्डर और अभिनेता साहिल खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज

बॉडी-बिल्डर और अभिनेता साहिल खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज

मुंबई: मुंबई के जाने-माने बॉडी-बिल्डर और फिल्म अभिनेता साहिल खान कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है. गौरतलब है कि साल 2021 में भी आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में साहिल खान और उनके साथ तीन और लोगों पर केस दर्ज […]

Advertisement
  • April 19, 2023 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मुंबई के जाने-माने बॉडी-बिल्डर और फिल्म अभिनेता साहिल खान कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है. गौरतलब है कि साल 2021 में भी आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में साहिल खान और उनके साथ तीन और लोगों पर केस दर्ज हुआ था।

अश्लील पोस्ट और कमेंट से जुड़ा है मामला

दरअसल ये पूरा मामला अश्लील कमेंट करने और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर अब अभिनेता साहिल खान के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट किया था साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर किया था. इतना ही नहीं अभिनेता पर महिला को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दी जान से मारने की धमकी

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज़ की गई है. पुलिस अधिकारी की मानें तो ओशिवारा उपनगर निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फरवरी 2023 में एक जिम में पैसों को लेकर उसका दूसरी महिला से झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी महिला और साहिल खान ने पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि इस दौरान साहिल खान ने महिला को धमकी भी दी. शिकायतकर्ता के पति के साथ आरोपी महिला का संबंध था जिसे खिलाफ पहले से ही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ करवाया गया था.

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

साहिल खान की बात करें तो वह कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. स्टाइल, एक्सक्यूज मी, अलादीन और रामा: द सेवियर उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं. हालांकि अभिनेता का सिक्का फिल्म इंडस्ट्री में कुछ जम नहीं पाया इसलिए उन्होंने फिल्मों से जल्द ही संन्यास ले लिया और वह अपना बिज़नेस संभालने लगे.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

Actor Sahil Khan Big News BIG NEWS OF THE DAY BREAKING NEW COUNTRY-WORLD NEWS crime news Crime registered agains Sahil Khan under serious sections Crime registered against body-builder and actor Sahil Khan under serious sections crime registered against Sahil Khan crime registered under serious sections daily news hindi news JANATA SE RISHTA latest news Mumbai Crime mumbai hindi Mumbai Hindi News mumbai hindi news today mumbai ki khabar mumbai latest news mumbai news mumbai news hindi Mumbai news live mumbai news update news hindi news mumbai news update Sahil khan serious section STATE-WISE NEWS Today News TODAY'S BIG NEWS TODAY'S IMPORTANT NEWS अपराध खबर अभिनेता साहिल खान आज का समाचार आज की बड़ी खबर आज की महत्वपूर्ण खबर गंभीर धारा गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज जनता से रिश्ता जनता से रिश्ता खबर ताजा समाचार दिन की बड़ी ख़बर देश-दुनिया की खबर देशभर की बड़ी खबर दैनिक समाचार नया समाचार न्यूज हिंदी न्यूज मुंबई बड़ा समाचार बड़ी खबर बॉडी बिल्डर साहिल खान बॉडी-बिल्डर और अभिनेता साहिल खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज ब्रेकिंग न्यूज मुंबई की खबर मुंबई क्राइम मुंबई न्यूज मुंबई न्यूज अपडेट मुंबई न्यूज हिंदी मुंबई लेटेस्ट न्यूज मुंबई समाचार लाइव मुंबई हिंदी मुंबई हिंदी खबर मुंबई हिंदी न्यूज टुडे राज्यवार खबर साहिल खान साहिल खान पर अपराध दर्ज साहिल खान पर केस दर्ज हिंदी खबर हिंदी समाचार
Advertisement