नई दिल्ली, Corona Update। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7171 नए मामले सामने आए है, नए मामले आने के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51314 हो गए है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत भी हुई है जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 531508 हो गया है। वहीं 9669 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 7533 मामले सामने आए थे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 53852 लोगों का इलाज चल रहा है। उपचाराधी मरीजों की ये संख्या कुल मामलों का 0.12 फीसदी है। वहीं भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी है।
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 865 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 7 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों में 5117 कोरोना टेस्ट कराए गए थे, जिसमें 865 लोग संक्रमित मिले है। बता दें, राजधानी में एक महीने बाद इतने ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि इसी दौरान राज्य में 455 नए मामले सामने आए है। बता दें, कोरोना से अमेठी, संभल, बरेली और अंबेडकर नगर में एक-एक मौत हुई है। इसके अलावा राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 23680 हो गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…