नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं 23 अप्रैल को भी कोरोना के 10 हजार 112 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी 22 अप्रैल को 12193 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना के एक्टिव केस की बात की जाए तो ये बढ़कर अब 67806 हो गई हैं। इसके अलावा 10565 मरीज रिकवर भी हुए है। अब तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 31 हजार 329 हो गया है। बता दें, कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा केरल से है, जहां 7 लोगों की ने दम तोड़ दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत दर 98.66 है। एक्टिव केसों की संख्या 67,806 है, जो कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत है। भारत में अब तक 4,42,92,854 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ ही वकीलों और उनके मुवक्किलों को भी अदालत परिसर में हर समय मास्क पहनने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने और कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा है।
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…