दिल्ली में बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में 1 हज़ार से ज्यादा मामले

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1066 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 687 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं. वहीं 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के चलते दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी […]

Advertisement
दिल्ली में बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में 1 हज़ार से ज्यादा मामले

Aanchal Pandey

  • July 27, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1066 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 687 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं. वहीं 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के चलते दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी कड़ी में राजधानी में कुल एक्टिव केसेज़ की संख्या 3239 हो गई है, तो वहीं कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6. 91 फीसदी हो गया है.

देश में कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल आ रहा है। कोरोना के नए एक्टिव केसों की संख्या में पिछले 24 घंटो के दौरान एक दिन पहले की तुलना में कुल 23 फिसदी की वृद्धि हुई है। जिसके अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 1 लाख 45 हजार 26 है। हालांकि एक दिन में वायरस से संक्रमित 20 हजार 742 मरीज ठीक भी हुए हैं।

1 दिन में आए 18,313 नए कोरोना केस

पूरे दुनिया में कोरोना महामारी से जंग अब तक जारी है। देश में भी कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले बेहद डराने वाले हैं। भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है। बुधवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 18,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में करीब 23 फीसदी अधिक हैं। वहीं, इस दौरान 57 मरीजों की जान चली गई है। हालांकि राहत की बाद ये है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 20 हजार 742 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

इतनी है कुल एक्टिव केसों की संख्या

बीते 24 घंटे में आए नए कोरोना केसो के कारण अब एक्टिव मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 1 लाख 45 हजार 26 हो गई है। बता दें कि इससे पहले देश में मंगलवार को कोरोना के 14, 830 नए कोविड केस दर्ज किए गए थे। वहीं इस दौरान 36 संक्रमितों की मौत हुई थी।

Advertisement