मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। इन मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और आम जनता की नींद उड़ा दी है। हाल के दिनों में कोरोना के आंकड़े एक हजार के आसपास हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो महाराष्ट्र में 949 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि […]
मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। इन मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और आम जनता की नींद उड़ा दी है। हाल के दिनों में कोरोना के आंकड़े एक हजार के आसपास हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो महाराष्ट्र में 949 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 6 मरीजों ने कोरोना की वजह से अपना दम तोड़ दिया है। नए केस मिलने के बाद महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 6118 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,633 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल सोमवार को कोविड (Covid-19) के लगभग 9000 से हजार अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इसको मद्देनजर रखते हुए कोरोना के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज हुई है। वहीं पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नए मामले 10 हजार के पार चले गए थे। इसी के चलते कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से देश की मुसीबतें बढ़ा दी थी। इतना ही नहीं देश के कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो चुकी है।
बता दें कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.62 प्रतिशत है। साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगभग 5.04 तक पहुंच गया है। देश का सक्रिय केसलोड वर्तमान में लगभग 61,233 है। वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.68% प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तकरीबन 6,702 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोविड से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 तक पहुंच चुकी है। बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 749 डोज दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,11,029 टेस्ट किए गए।
पिछले 7 दिनों में 2,000 से अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में तमिलनाडु (3052 मामले), कर्नाटक (2253 मामले), गुजरात (2341 मामले), हिमाचल प्रदेश (2163 मामले) और राजस्थान (2016 मामले) हैं। इस दौरान, पिछले 7 दिनों में लगभग 2,000 से ज्यादा नए मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों की संख्या पिछले एक हफ्ते में 4 से बढ़कर 10 हो चुकी । वहीं कुल मिलाकर अब तक भारत ने 9 से लेकर 15 अप्रैल के बीच 61,500 से अधिक नए मामलों की जानकारी दी है, जो पिछले 7 दिनों (34,011 मामलों) से 81 फीसदी ज्यादा हैं। इन 7 दिनों में मरने वालों की संख्या लगभग 113 पहुंच गई है।