Bihar: BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी का विवादित बयान, राहुल गांधी की तुलना ओसमा बिन लादेन से की

Bihar, पटना। बिहार (Bihar) के बीजेपी (BJP) अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। बता दें, सम्राट चौधरी अररिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी।

#WATCH | Araria, Bihar: Rahul Gandhi grows beard like Osama bin Laden & thinks that he will become like Prime Minister Narendra Modi: Bihar BJP State President Samrat Chaudhary (09.06) pic.twitter.com/F4QfEg2UQd

— ANI (@ANI) June 10, 2023

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकल दाढ़ी बढ़ाकर ओसामा बिन लादेन बने हुए हैं और नरेंद्र मोदी की तरह देश का पीएम बनना चाहते हैं। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बच्चा बताते हुए कहा कि हम लोग राहुल गांधी को आज भी 50 साल का बच्चा ही मानते हैं। जो आदमी 50 साल का हो और उन्हें राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उसे बच्चे से ज्यादा क्या कहा जा सकता है।

लव जेहाद को लेकर क्या बोले BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ?

लव जेहाद को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो लव जिहादियों को ढूढ़कर उन्हें जेल में भेजा जाएगा। बीजेपी सरकार में गौ हत्या करने वाले लोगों को भी जेल जाना पड़ेगा, जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो घुसपैठियों को भी बिहार से बाहर निकाला जाएगा। हम लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले लोगों को भी नहीं बख्शेंगे। हिंदुस्तान में जिसे रहना है उसको हिंदुस्तान के साथ चलना होगा। बता दें मुंगेर जिले के जदयू अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट चौधरी पर मुंगेर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

मामला दर्ज कराने का कारण

14 मई को जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन कराया था। इस आयोजन पर सम्राट चौधरी ने मांस भात के साथ ही शराब को परोसने का आरोप सांसद पर लगाया था। चौधरी ने कहा था कि, जदयू एक ऐसी पार्टी है जो वोट लेने के लिए लोगों को मांस भात क साथ शराब का सेवन कराते हुए वोट देने की अपील करती है।

Tags

ArariaBihar cm nitish Kumarbihar newsBJP President Samrat Chowdharyosama bin ladenpm narendra modiRahul Gandhiओसामा बिन लादेनब‍िहार सीएम नीतीश कुमारबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
विज्ञापन