Bihar, पटना। बिहार (Bihar) के बीजेपी (BJP) अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। बता दें, सम्राट चौधरी अररिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकल दाढ़ी बढ़ाकर ओसामा बिन लादेन बने हुए हैं और नरेंद्र मोदी की तरह देश का पीएम बनना चाहते हैं। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बच्चा बताते हुए कहा कि हम लोग राहुल गांधी को आज भी 50 साल का बच्चा ही मानते हैं। जो आदमी 50 साल का हो और उन्हें राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उसे बच्चे से ज्यादा क्या कहा जा सकता है।
लव जेहाद को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो लव जिहादियों को ढूढ़कर उन्हें जेल में भेजा जाएगा। बीजेपी सरकार में गौ हत्या करने वाले लोगों को भी जेल जाना पड़ेगा, जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो घुसपैठियों को भी बिहार से बाहर निकाला जाएगा। हम लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले लोगों को भी नहीं बख्शेंगे। हिंदुस्तान में जिसे रहना है उसको हिंदुस्तान के साथ चलना होगा। बता दें मुंगेर जिले के जदयू अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट चौधरी पर मुंगेर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
14 मई को जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन कराया था। इस आयोजन पर सम्राट चौधरी ने मांस भात के साथ ही शराब को परोसने का आरोप सांसद पर लगाया था। चौधरी ने कहा था कि, जदयू एक ऐसी पार्टी है जो वोट लेने के लिए लोगों को मांस भात क साथ शराब का सेवन कराते हुए वोट देने की अपील करती है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…