कोच्चि। पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले पुलिस ने सोमवार को कोच्चि से केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के एक सचिव समेत सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।
हिरासत में लिए जाने पर पुलिस ने बताया कि पहले भी इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रतिद्वंदी दलों के नेताओं के दौरे के दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध- प्रदर्शन किए थे, इसीलिए उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है।
वहीं मामले पर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी तरह से विरोध प्रदर्शन करने कोई योजना नहीं थी। इसके बाद भी इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये केरल पुलिस का अलोकतांत्रिक कदम है। उन्होंने बताया है कि पश्चिमी कोच्चि इलाके से कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार की सुबह हिरासत में ले लिया, जिनमें अध्यक्ष समेत केपीसीसी के सचिव थम्पी सुब्रमण्यम और डीसीसी सचिव श्रीकुमार का नाम भी शामिल हैं।
बता दें, पीएम मोदी आज दो दिवसीय केरल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…