PM मोदी के कोच्चि दौरे से पहले हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता

कोच्चि। पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले पुलिस ने सोमवार को कोच्चि से केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के एक सचिव समेत सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।

पुलिस ने क्या कहा

हिरासत में लिए जाने पर पुलिस ने बताया कि पहले भी इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रतिद्वंदी दलों के नेताओं के दौरे के दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध- प्रदर्शन किए थे, इसीलिए उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा ?

वहीं मामले पर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी तरह से विरोध प्रदर्शन करने कोई योजना नहीं थी। इसके बाद भी इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये केरल पुलिस का अलोकतांत्रिक कदम है। उन्होंने बताया है कि पश्चिमी कोच्चि इलाके से कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार की सुबह हिरासत में ले लिया, जिनमें अध्यक्ष समेत केपीसीसी के सचिव थम्पी सुब्रमण्यम और डीसीसी सचिव श्रीकुमार का नाम भी शामिल हैं।

बता दें, पीएम मोदी आज दो दिवसीय केरल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे।

Tags

Kerala latest newsPM Modi News in Hindiprime minister narendra modiPrime Minister visit to Kerala
विज्ञापन