नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करने जा रही है. शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके संकेत दिए. उन्होंने कहा कि अब संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव करने की आवश्यकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें अपनी चुनावी रणनीति को सुधारना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर माहौल हमारे पक्ष में दिख रहा है तो फिर इसका मतलब यह नहीं होता है कि जीत हमारी ही होगी. माहौल पक्ष में होने का मतलब जीत की गारंटी बिल्कुल नहीं होती है.
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ईवीएम मशीन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि EVM ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को एक तरीके से संदिग्ध बना दिया है, चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके साथ ही कहा कि कोई भी अंकगणित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों को सही नहीं ठहरा सकता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से महा विकास अघाड़ी (MVA) ने शानदार प्रदर्शन किया था, उस हिसाब से देखें तो विधानसभा का परिणाम बेहद हैरान करने वाला है. इसे देखकर बड़े-बड़े चुनावी पंडित भी भ्रमित हैं.
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है,…
हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की. यह फूल अधिकतर घरों में आसानी…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है, अगले महीने 5 फरवरी…