Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बंगाल में कांग्रेस बीजेपी का दे रही है साथ, विपक्षी एकता को लेकर बोलीं ममता बनर्जी

बंगाल में कांग्रेस बीजेपी का दे रही है साथ, विपक्षी एकता को लेकर बोलीं ममता बनर्जी

कोलकाता। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पटना में विपक्षी पार्टियों के बीच हुई महाबैठक के कुछ दिनों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। ममता ने कांग्रेस और सीपीआई (एम) की आलोचना करते हुए कहा कि, केंद्र में बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा विपक्षी गठबंधन […]

Advertisement
बंगाल में कांग्रेस बीजेपी का दे रही है साथ, विपक्षी एकता को लेकर बोलीं ममता बनर्जी
  • June 26, 2023 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पटना में विपक्षी पार्टियों के बीच हुई महाबैठक के कुछ दिनों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। ममता ने कांग्रेस और सीपीआई (एम) की आलोचना करते हुए कहा कि, केंद्र में बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा विपक्षी गठबंधन बनाने की कोशिश के बाद भी कांग्रेस और सीपीआई (एम) की हरकतें विपक्ष को एकजुट होने के लिए रुकावट पैदा कर रही है।

ममता बनर्जी ने क्या कहा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को ममता बनर्जी पंचायत चुनाव की रैली को संबोधित करने के लिए कूच बिहार पहुंची हुई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम केंद्र में भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वही कांग्रेस और सीपीआई (एम) बंगाल में भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है। लेकिन मैं बंगाल में इस अपवित्र गठजोड़ को जल्द ही तोड़ दूंगी।

कांग्रेस का आया जवाब

ममता बनर्जी के दावे पर बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने कहा कि,  बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी की विश्वसनीयता हमेशा सवालों के घेरे में रही है। हम सभी जानते है कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी ने इन सभी वर्षों में क्या भूमिका निभाई है।

बीजेपी ने क्या कहा

ममता के आरोपों पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने बंगाल में कांग्रेस और सीपीआईएम के साथ से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में सीपीआई (एम), कांग्रेस और टीएमसी एक ही नाव पर सवार हैं। एक बीजेपी ही जो राज्य में टीएमसी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार लड़ रही है।

Advertisement