Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 7897 वोटों से हासिल की जीत

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 7897 वोटों से हासिल की जीत

नई दिल्ली. मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं, अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे को 7897 वोट मिले. जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले और ऐसे में 416 वोट अमान्य हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को […]

Advertisement
Mallikarjun Kharge
  • October 19, 2022 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं, अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे को 7897 वोट मिले. जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले और ऐसे में 416 वोट अमान्य हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने मतदान किया था, कांग्रेस को 24 साल बाद कोई गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष बने थे.

चिट्ठी लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण- शशि थरूर

बता दें, मतगणना के दौरान शशि थरूर के पोलिंग एजेंट ने धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखी थी, वहीं इसपर शशि थरूर ने कहा है कि इस तरह से चिट्ठी लीक होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया, उनका कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में धांधली की गई है. सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश में वोटिंग के दौरान अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि चुनाव के दौरान इलेक्शन अथॉरिटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. बिना पोलिंग एजेंट के बक्सों को सील किया गया, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी नियमों की अनदेखी की गई है. मतगणना से एक दिन पहले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने कहा था कि, “देश के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां कांग्रेस मुख्यालय लाई गईं हैं और इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने एक ख़ास ‘स्ट्रांग रूम’ में रखा गया है.

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisement