नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। इन्हीं सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने NCP के प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात खड़गे आवास पर हुई। आपको बता दें कि इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। बताया जा रहा […]
नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। इन्हीं सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने NCP के प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात खड़गे आवास पर हुई। आपको बता दें कि इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि खड़गे आवास पर हुई इस बैठक में विपक्ष की एकता को बढ़ाने और मजबूत करने पर बातचीत हुई।
#WATCH | NCP Chief Sharad Pawar meets Congress President Mallikarjun Kharge and party leaders Rahul Gandhi & KC Venugopal in Delhi pic.twitter.com/kIl6aa16Aa
— ANI (@ANI) April 13, 2023
शरद पवार की खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात ऐसे समय हुई है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है और सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश की है।राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शरद पवार की मुलाकात इसलिए भी खास बताई जा रही है क्योंकि हाल ही में शरद पवार ने अडानी मामले पर कांग्रेस में एक अलग रुख जताया था। पवार का कहना था कि उनकी पार्टी अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जेपीसी जांच के लिए भाजपा विरोधी दलों की अपील से सहमत नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने मीडिया को संबोधित किया। शरद पवार ने कहा, हम सभी की सोच एक है। लेकिन महज़ सोचने से तो काम नहीं चलेगा। हमें एक प्रक्रिया शुरू करनी होगी। यह तो एक शुरूआत है। उसके बाद अन्य प्रमुख विपक्षी दलों से बातचीत होगी, चाहे वह ममता बनर्जी हों…. अरविंद केजरीवाल हों या फिर कोई और।