नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम नहीं बनना चाहता हूं. अब मैं प्रदेशों में सीएम नियुक्त करता हूं. खरगे जब प्रदेश की राजनीति करते थे तब 1-2 बार सीएम बनने से चूक गये थे. 10 मई को वोटिंग, 13 […]
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम नहीं बनना चाहता हूं. अब मैं प्रदेशों में सीएम नियुक्त करता हूं. खरगे जब प्रदेश की राजनीति करते थे तब 1-2 बार सीएम बनने से चूक गये थे.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.