पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मांगने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही। मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली के अलावा […]
पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मांगने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही। मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली के अलावा एनसीआर, पटना रांची और मुंबई में भी छापेमारी की है। इसके अलावा आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना के पटना स्थित आवास पर भी एजेंसी ने छानबीन की है। ईडी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर अब कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया है।
ईडी की इस रेड के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मोदी जी ने पिछले 14 घंटों से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर ईडी को रखा हुआ है। इसके अलावा तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी और बहनों को भी परेशान किया जा रहा है। ऐसे में लालू यादव जी जो उम्रदराज होने के साथ इस समय बीमार भी है, उनके साथ मोदी सरकार ने किसी तरह की इंसानियत नहीं दिखाई, अब पानी सिर के ऊपर से निकल गया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी- सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही है। खड़गे ने कहा कि जब भगोड़े करोड़ों रुपए लेकर देश से भाग गए तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थी ? प्रधानमंत्री के बेस्ट फ्रेंड की संपत्ति आसमान छू रही है, एजेंसियां इसकी जांच क्यों नहीं करती ? जनता इस तानाशाही का करारा जवाब देगी।
रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।