कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ पेश किया ‘ब्लैक पेपर’, केंद्र भी UPA पर जारी करेगा ‘व्हाइट पेपर’

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज 8 फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर पेश किया. वहीं, संसद के बजट सत्र में मोदी सरकार भी आज (8 फरवरी) यूपीए सरकार के दौरान की देश […]

Advertisement
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ पेश किया ‘ब्लैक पेपर’, केंद्र भी UPA पर जारी करेगा ‘व्हाइट पेपर’

Vaibhav Mishra

  • February 8, 2024 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज 8 फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर पेश किया. वहीं, संसद के बजट सत्र में मोदी सरकार भी आज (8 फरवरी) यूपीए सरकार के दौरान की देश की आर्थिक स्थिति को लेकर व्हाइट पेपर जारी कर सकती है.

व्हाइट पेपर में क्या होगा?

इससे पहले बुधवार को बीजेपी सांसद और संसदीय फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन जयंत सिन्हा ने सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले व्हाइट पेपर को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के व्हाइट पेपर में 2014 के पहले की देश की खराब अर्थव्यवस्था का जिक्र होगा. इसके साथ ही यह बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 के बाद कैसे देश की आर्थिक स्थिति बदली है.

क्या होता है व्हाइट पेपर?

बता दें कि व्हाइट पेपर एक रिपोर्ट होती है. इसमें सरकार की नीतियों और मुद्दों की चर्चा होती है. कोई भी सरकार व्हाइट पेपर तब लाती है, जब उसे किसी मुद्दे पर एक निष्कर्ष निकालना होता है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा के UPA के कार्यकाल को लेकर व्हाइट पेपर लाने से एनडीए को आगामी चुनाव में इसका फायदा मिलेगा. मोदी सरकार को आम चुनाव से पहले कांग्रेस के खिलाफ हमला करने का नया हथियार मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें-

White Paper: जानें BJP के किस फैसले का BSP ने किया समर्थन, कहा- इसका स्वागत होना चाहिए…

Advertisement