26/11 Mumbai Attack Accused Tahawwur Rana: मुंबई हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर हुसैन राणा अब भारतीय एजेंसियों के गिरफ्त में है. जांच एजेंसी एनआईए आज उसे लेकर अमेरिका से भारत पहुंची. इस बीच राणा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे नरपिशाच के लिए ट्रायल की जरूरत नहीं, उसे तत्काल फांसी दी जाए जबकि कुछ लोग फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग कर रहे हैं. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने तहव्वुर हुसैन राणा के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए कहा है कि कसाब की तरह तहव्वुर हुसैन राणा को भी सुनवाई का मौका मिलना चाहिए.
चव्हाण बोले राणा को बचाव का हक
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मुंबई हमले के दे सूत्रधार थे तहव्वुर राणा और डेविड कोलमैन हेडली, इनका नाम 2009 में मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण के लिए दिया था. उसके बाद जांच हुई, हमारे वकील भी अमेरिका गये लेकिन तहव्वुर राणा ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया जबकि हेडली ने कर लिया. इसके बाद हेडली अमेरिकी सरकार से मिल गया और अब वो अमेरिका से पगार ले रहा है. उसे लाना मुश्किल है. लेकिन दूसरे को लंबी लड़ाई के बाद लाया गया है. हमारी मांग है कि अजमल कसाब की तरह राणा को भी ट्रायल में अपना पक्ष रखने का पूरा हक मिले, फिर सजा हो. दुनिया इस ट्रायल की तरफ देखेगी कि भारत में कानून का राज है या कंगारू कोर्ट है.
बीजेपी ने पूछा कांग्रेस आतंकियों के साथ
इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और कांग्रेस से सवाल किया कि क्या वे आतंकवादियों के साथ खड़े हैं? कांग्रेस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लिखा, कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से साबित होता है कि कांग्रेस की नीति है कि हर आतंकी को कोर्ट में बिठाकर चाय पिलाई जाए.
आतंकी राणा का केस सिब्बल लड़ेंगे या सिंघवी
कुछ और कांग्रेस नेताओं ने भी इसका समर्थन कर दिया. बस क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने इन नेताओं की क्लास लगा दी. सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल दागना शुरू कर दिया कि आतंकी की कोर्ट में पैरोकारी कौन करेगा कपिल सिब्बल या अभिषेक मनु सिंघवी? भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और गौरव भाटिया ने पूछ लिया कि क्या कांग्रेस आतंकवादियों के साथ है.
ये भी पढ़ें-
भारत पहुंचा मुंबई हमले का इस्लामिक आतंकी तहव्वुर राणा, अब तिहाड़ में होगी मरम्मत
नरपिशाच तहव्वुर राणा को नहीं हो सकती फांसी, यहां फंसा है पेंच!