Advertisement

Karnataka: जगदीश शेट्टार को कांग्रेस का तोहफा, MLC चुनाव का बनाया उम्मीदवार

बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले जगदीश शेट्टार को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा तोहफा दिया है. कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार के साथ-साथ तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन. एस. बोसेराजू को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने तीनों सीटों पर बनाया उम्मीदवार कर्नाटक कांग्रेस ने 19 जून यानी […]

Advertisement
Karnataka: जगदीश शेट्टार को कांग्रेस का तोहफा,  MLC चुनाव का बनाया उम्मीदवार
  • June 19, 2023 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले जगदीश शेट्टार को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा तोहफा दिया है. कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार के साथ-साथ तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन. एस. बोसेराजू को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने तीनों सीटों पर बनाया उम्मीदवार

कर्नाटक कांग्रेस ने 19 जून यानी सोमवार को एक बयान जारी किया. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव लड़ने के लिए तीन नामों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार के अलावा तिप्पनप्पा कामकनूर और एन. एस. बोसेराजू को पार्टी की तरफ से एमएलसी उम्मीदवार बनाया गया है.

30 जून को होगा एमएलसी उपचुनाव

बता दें कि जगदीश शेट्टार कर्नाटक विधानसभा का चुनाव हार गए थे. अब एमएलसी उपचुनाव को जीत कर जगदीश शेट्टार को विधानसभा जाने का एक और मौका मिला है. कर्नाटक में तीन सीटों पर एमएलसी का उपचुनाव 30 जून को होना है. दरअसल यहां की सीटें हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सदस्यों के कारण खाली हुई थी. चुनाव के दौरान बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था.

Advertisement