नई दिल्ली: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है। अलग-अलग खेलों में इंडिविजुअल और टीम इवेंट्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं और इसमे बैडमिंटन का आगाज हो गया है। 29 जुलाई पहले ही दिन मिक्स्ड टीम इवेंट्स से शुरुआत हुई और भारत की पहली टक्कर अपने पड़ोसी पाकिस्तान से हुई। आपको बता दें, अश्विनी और सुमीत की जोड़ी ने पहले गेम में जीत हासिल कर ली है। भारतीय जोड़ी ने बड़ी आसानी से पाकिस्तानी जोड़ी को पहले गेम में 21-9 से हराया।
मिक्स्ड इवेंट्स का पहला ही मैच मिक्स्ड डबल्स के साथ शुरू हुआ था, जिसमें भारत की ओर से अश्विनी पोनप्पा और सुमीत रेड्डी की जोड़ी कोर्ट पर थी। उनका सामना पाकिस्तान के मुहम्मद इरफान भट्टी और गजाला सिद्दीकी की जोड़ी से हुआ था।अश्विनी और सुमीत की जोड़ी ने पहले गेम में जीत हासिल कर ली है। भारतीय जोड़ी ने बड़ी आसानी से पाकिस्तानी जोड़ी को पहले गेम में 21-9 से हराया। अश्विनी और सुमीत ने पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराकर शानदार शुरुआत की। इस तरह भारत ने 1-0 की बढ़त ली है।
इस इवेंट का दूसरा मुकाबला भी शुरू हो चुका है। मेंस सिंगल्स में भारत के शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत कोर्ट पर हैं और उनका सामना पाकिस्तान के मुराद अली से हुआ। श्रीकांत ने शानदार शुरुआत की है और पहला गेम एकतरफा अंदाज में 21-7 से अपने नाम किया। भारत को 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीकांत ने मुराद अली के खिलाफ मेंस सिंगल्स का अपना मुकाबला 21-7 और 21-12 से जीतकर भारत की पकड़ को और भी मजबूत कर लिया है।
तीसरा मुकाबला वीमेंस सिंगल्स का है और अगर भारत ने ये जीत लिया, तो भारत पहला राउंड अपने नाम कर लेगा। कोर्ट पर दोनों देशों का ध्यान महिला खिलाड़ी हैं। भारत की ओर से पीवी सिंधु हैं, जबकि उनका सामना पाकिस्तान की महूर शहजाद कर रही हैं। सिंधु ने उम्मीद के मुताबिक इस मैच में जबरदस्त शुरुआत की है और पहले गेम को बिना किसी परेशानी के 21-7 से अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने वीमेंस सिंगल्स के अपने मुकाबले में महूर को 21-7, 21-6 से हरा दिया और इस तरह भारत ने 3-0 की इस तरह से भारत ने दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, बचे हुए दो मुकाबले भी खेले जाएंगे।
वास्तु शास्त्र कहता है कि घर की खिड़की से सिर्फ रोशनी या हवा ही नहीं…
PCB: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का आगाज 17 जनवरी से हो रहा है. पहला…
आयुर्वेद निदेशालय, राजस्थान द्वारा कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने…
PSL Draft: इहसानुल्लाह ने महज 22 साल की उम्र में पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा…
प्रयागराज में इस वक्त सारे होटल और रैन बसेरे फुल हो गए हैं। हजारों की…
विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने अकासा एयर को अपनी सभी कार्गो हैंडलिंग…