नई दिल्ली: भारत ने जूडो में ही दूसरा पदक जीत लिया है. विजय यादव ने साइप्रस के पेट्रोस क्रिसटोडूलाइड्स को हरा कर ये पदक अपने नाम किया. विजय ने कांस्य पदक जीता है. विजय ने पेट्रोस को इपपोन से हराया. जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग होती है. इसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं. इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को थ्रो करता है और उसे उठने नहीं देता.इपपोन होने पर एक फुल पॉइंट दिया जाता है और खिलाड़ी जीत जाता है.विजय ने इसी तरह से जीत हासिल की। विजय से पहले महिला 48 किलोग्राम भारवर्ग में सुशीला देवी ने रजत पदक जीता था. उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन कोई मेडल नहीं मिला था, टीम इंडिया के मेडल जीतने का सिलसिला दूसरे दिन शुरू हुआ. भारतीय वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने सबसे पहले सिल्वर पदक जीतकर इस इवेंट्स में भारत का खाता खोला था. दूसरे दिन भारत को कुल दो चार पदक मिले थे, जिसमें टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई गोल्ड, बिंदयारानी ने सिल्वर और गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन यानी रविवार को युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता. इसके बाद वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने भी सोने का तमगा अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. अब भारत के खाते में 8 मेडल आ चुके हैं.
चौथे दिन भारत ने दो और पदक अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें से एक रजक और एक कांस्य पदक है. जूडो में सुशीला देवी ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया, वहीं, विजय यादव ने साइप्रस के पेट्रोस क्रिसटोडूलाइड्स को हरा कर कांस्य पदक अपने नाम किया. चौथे दिन भारत को जुडो में ये दोनों मेडल मिले हैं.
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…