Advertisement

भारत की झोली में एक और स्वर्ण, निखत जरीन ने जीता गोल्ड

नई दिल्ली, भारत के लिए आज का दिन काफी शानदार रहा, बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है, वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 48वां पदक है और बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण पदक […]

Advertisement
भारत की झोली में एक और स्वर्ण, निखत जरीन ने जीता गोल्ड
  • August 7, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, भारत के लिए आज का दिन काफी शानदार रहा, बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है, वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 48वां पदक है और बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण पदक है. निकहत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीती है, इससे पहले उन्होंने महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता था गोल्ड मेडल

भारतीय बॉक्सर निखत जरीन महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीती थी। उन्होंने बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर देश को गौरवांवित कर दिया था। फाइनल मुकाबले में निखत की भिड़ंत थाईलैंड की जुटामास जितपोंग से हुई थी और निखत ने जुटामास जिटपोंग को हराया था। जबकि, सेमीफाइनल में निखत ने ब्राजील की कैरोलीन डी अल्मेडा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया था।

एथलेटिक्स में भी मिला गोल्ड

ट्रिंपल जंप में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है, इसमें भारत के एल्डहॉस पॉल और अबदुल्ला ने शुरुआती दो स्थानों में जगह बनाई है. वहीं एल्डहॉस ने 17.03 मीटर की दूरी तय करने के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. वहीं, अबदुल्ला अबूबैकर ने 17.02 मीटर की दूरी तय करने के साथ रजत पदक पर कब्जा किया है, और भारत के ही प्रवीन चितरले चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीतने से सिर्फ 0.03 मीटर से चूक गए. इस खेल में उन्होंने 16.89 मीटर की दूरी तय की.

हॉकी में भारत की महिलाओं ने किया कमाल

हॉकी में भारत की कुड़ियों ने कमाल कर दिखाया है, उन्होंने कांस्य पदक मैच में न्यूजीलैंड को हराया है. इसी के साथ भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है. भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच ब्रॉन्ज मेडल का मैच जबरदस्त हुआ. दोनों ही टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जीत भारत की महिला टीम की हुई और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रोशन हुआ. वैसे ये काम एक वक्त जितना आसान भारत की महिला टीम के लिए लग रहा था, उतना आसान था नहीं क्योंकि इस मैच का फैसला शूटआउट में हुआ.

Advertisement