SRH vs DC: हैदराबाद के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

नई दिल्ली। आईपीएल का पहला हाफ खेला जा चुका है। अब इस बड़े टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के मैच शुरु हो गए हैं। टी-20 लीग का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। इस मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जिसको हैदराबाद ने जीत लिया है। […]

Advertisement
SRH vs DC: हैदराबाद के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

SAURABH CHATURVEDI

  • April 29, 2023 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल का पहला हाफ खेला जा चुका है। अब इस बड़े टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के मैच शुरु हो गए हैं। टी-20 लीग का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। इस मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जिसको हैदराबाद ने जीत लिया है।

पॉइंट टेबल में इजाफा करना चाहेंगी टीम

आईपीएल के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और दिल्ली कैपिटल्स को गेंदबाजी का न्यौता दिया है। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपने पॉइंट टेबल में इजाफा करना चाहेंगी।

आईपीएल का पहला हाफ खत्म

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में इस समय दूसरे हाफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लीग में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच लगातार जंग जारी है। ऑरेंज कैप की बात करें तो ये इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फॉफ डुप्लेसिस के पास है। वहीं इस रेस में स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली भी शामिल है।

फॉफ के नाम है ऑरेंज कैप

बता दें कि फाफ और विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। फॉफ ने इतने मैचों में 60 की बेहतरीन एवरेज से कुल 422 रन बनाए हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो इन्होंने 47.57 की एवरेज से कुल 333 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप के लिए कड़ी टक्कर

अगर बात पर्पल कैप की करें, तो इस खास सूची में टॉप पर मोहम्मद सिराज काबिज हैं। इन्होंने आईपीएल-2023 में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। 14 विकेट के साथ तीन और गेंदबाज इस सूची में टॉप पर जाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। दरअसल सिराज के साथ राशिद खान, अर्शदीप सिंह और तुषार देशपांडे के नाम भी 14-14 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है।

Advertisement