Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • विल्लूपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों के बीच हड़कंप

विल्लूपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों के बीच हड़कंप

विल्लूपुरम रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह यानी आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. बता दें पुडुचेरी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही इस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते ही तेज आवाज हुई।

Advertisement
Villupuram to Puducherry derailed
  • January 14, 2025 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: विल्लूपुरम रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह यानी आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. बता दें पुडुचेरी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के दौरान यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया हालांकि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. जानकरी के अनुसार समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया एयर किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।

तेज आवाज सुनकर रोकी गई ट्रेन

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही इस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते ही तेज आवाज हुई। इस पर सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनकी सहायता के लिए रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी और इंजीनियरिंग टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। प्रभावित डिब्बों को पटरी पर लाने और ट्रैक को साफ करने का काम तेज गति से शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद अन्य ट्रेनों के लिए रास्ता खोल दिया गया।

कारणों की जांच जारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के पीछे तकनीकी खराबी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को भी शामिल किया गया है। वहीं यात्रियों को हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सेवाओं को जल्द सामान्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: PM मोदी और CM योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, दिया ये संदेश

Twitter के साथ-साथ अब TikTok पर भी होगा एलन मस्क का कब्ज़ा, सामने आई रिपॉर्ट

Advertisement