लखनऊ। 15 अप्रैल को यूपी के प्रयागराज में हुए माफियाओं के दोहरे हत्याकांड के बाद से राज्य का माहौल गर्म है। इस बड़ी वारदात के बाद यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया था, वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। अब एक बड़ी खबर सामने आई है, […]
लखनऊ। 15 अप्रैल को यूपी के प्रयागराज में हुए माफियाओं के दोहरे हत्याकांड के बाद से राज्य का माहौल गर्म है। इस बड़ी वारदात के बाद यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया था, वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। अब एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसर डबल हत्याकांड को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। योगी कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल हैं, ऐसे में इनके सुरक्षाबलों के दस्तों में बढ़ोतरी की जा सकती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के पास अभी जेड प्लस सुरक्षा है और ये कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल है। ऐसे में इनकी सुरक्षा दस्तों में वृद्धि की जा सकती है।
सीएम योगी जब लखनऊ के बाहर दौरा करेंगे तो उनको अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा। दरअसल माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद बड़े अधिकारियों के साथ सीएम योगी की बैठक हुई थी। इसी बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं योगी और डिप्टी सीएम के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
प्रयागराज पुलिस ने दोहरे माफिया हत्याकांड मामले में एसआईटी का गठन किया है। इस मामले की जांच अब SIT की टीम करेगी। बता दें कि इससे पहले डीजीपी और एडीजी ने सीएम योगी से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी। अब हत्याकांड की जांच प्रयागराज पुलिस द्वारा गठीत एसआईटी टीम करेगी। फिलहाल तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में है।