Coromandel Train Accident: ट्रेन हादसे पर सीएम योगी का आया बयान, जानिए क्या कहा

भुवनेश्वर, Coromandel Express Derailment। ओडिशा (Odisha Train Accident) के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास कल शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बता दें, शुक्रवार की शाम को तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है। हादसे के बाद की जो तस्वीरें आई वह काफी ज्यादा डराने वाली थी। अभी तक इस हादसे के कारण जहां 238 […]

Advertisement
Coromandel Train Accident: ट्रेन हादसे पर सीएम योगी का आया बयान, जानिए क्या कहा

Vikas Rana

  • June 3, 2023 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भुवनेश्वर, Coromandel Express Derailment। ओडिशा (Odisha Train Accident) के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास कल शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बता दें, शुक्रवार की शाम को तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है। हादसे के बाद की जो तस्वीरें आई वह काफी ज्यादा डराने वाली थी। अभी तक इस हादसे के कारण जहां 238 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 650 लोग घटना में घायल हुए हैं। ओडिशा (Odisha Train Accident) के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इसकी जानकारी दी है। हादसे के बाद से ही पीएम मोदी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने हादसे पर दुख जताया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है। जानिए उन्होंने क्या कहा –

सीएम योगी ने क्या कहा ?

सीएम योगी ने कहा कि, ओडिशा के बालासोर में कल बेंगलुरु-हावड़ा एक्प्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना की शिकार हुई हैं। इस भीषण दुर्घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु हुई है। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उन सबके प्रति मैं और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप में घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं।

बसपा प्रमुख मायावती ने किया ट्वीट

मायावाती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिशा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद है। उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जेपी नड्डा ने जताया दुख

जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। ॐ शांति।

 

Advertisement