लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल ही में एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर मैसेज कर सीएम को ये जानलेवा धमकी दी है, जिसके बाद हर तरफ तहलका मच गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी को मिली इस जानलेवा धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो चुकी हैं और साथ ही इस मामले की जांच कर रही हैं. मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बता दें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार 23 अप्रैल की रात को 112 नंबर के व्हाट्स एप नंबर पर एक मैसेज आया. वहीं इस अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए इस मैसेज को कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने रिसीव किया, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं अब इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई है. पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं कि ये धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है? यूपी पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस प्रकार की धमकी मिली हो, योगी सरकार के सख्त कदमों के चलते कई बार उन्हें इस तरह की जानलेवा धमकी दी जा चुकी है. बता दें कि एक सप्ताह पहले भी सीएम को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी मिली थी. खबर के मुताबिक ये फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा के प्रोफाइल से शेयर किया गया था, फेसबुक पर इस पोस्ट में भी मुख्यमंत्री योगी को गोली से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था
यह भी पढ़े :
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…