Inkhabar logo
Google News
पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए सीएम जिम्मेदार, सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए सीएम जिम्मेदार, सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच राज्य में हिंसा का दौर जारी है। शुक्रवार रात से लेकर अब तक हिंसक झड़पों में 6 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही कई पोलिंग बूथ पर बैलेट पेपर लूटने और आगजनी की खबरें भी सामने आई हैं। इस बीच चुनाव के दौरान हो रही हिंसा के लिए विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को जिम्मेदार बताया है।

हिंसा के लिए ममता जिम्मेदार – सुवेंदु अधिकारी

पंचायत चुनावों में हो रही हिंसा को लेकर बंगाल में विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत के चलते राज्य में इतनी ज्यादा हत्या हो रही हैं। हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।

#WATCH TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार है: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, नंदीग्राम#WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/DJGSnSQzrZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023

West Bengal के राज्यपाल ने क्या कहा ?

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि, मैं सुबह से ही फील्ड में हूं। इस दौरान उत्तर 24 परगना की तरफ जाते समय मेरे काफिले को कुछ लोगों ने रोका और आसपास हो रही हत्याओं की जानकारी दी। कई लोगों को वोटिंग करने से भी रोका जा रहा है, उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने नहीं दिया जा रहा। ऐसी घटनाएं हम सभी के लिए चिंता का विषय है। चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए।

अब तक 18 लोगों की मौत

बता दें पश्चिम बंगाल में 8 जून को पंचायत चुनाव की घोषणा हुई थी। तब से लेकर अब तक राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच कई हिंसक झड़पें हो चुकी हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है।

11 जुलाई को आएंगे नतीजे

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 22 जिलों की 63, 229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसमें राज्य के करीब 5.7 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके बाद 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के परिणाम आएंगे। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन पंचायत चुनावों को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, जहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है।

Tags

2023 panchayat election west bengalbengal panchayat election 2023election in west bengalpanchayat election 2023panchayat election in west bengalwest Bengal election 2023west bengal election date 2023पंचायत चुनावसुवेंदु अधिकारी
विज्ञापन