नई दिल्ली: भाजपा सरकार से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज विधानसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में ऐलान करते हुए 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। बजट पेश करने के साथ ही सीएम ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिछली सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त थी”।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “पिछली सरकार विकास के हर पहलू में विफल रही… यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था। दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी… घाटे में थे। गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर दिल्ली की पहचान बन गए थे…”
सबका साथ, सबका विकास
बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा यह बजट “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास” की नीति पर आधारित है और दिल्ली के गौरवशाली इतिहास व उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बता दें, दिल्ली NCR क्षेत्र के साथ बेहतर संपर्क हेतु बुनियादी ढांचे के विकास हेतु 1000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
महिला सुरक्षा पर दिया गया ध्यान
इसके साथ ही सीएम ने बताया कि “विशेष तौर पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 50,000 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। सड़क और पुल के बुनियादी ढांचे के लिए 3843 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.”