पटना: बिहार के पूर्णिया में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके स्व. भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया के अलावा पैतृक गांव में कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर CM नीतीश कुमार भी मौजूद रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
पटना: बिहार के पूर्णिया में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके स्व. भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया के अलावा पैतृक गांव में कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर CM नीतीश कुमार भी मौजूद रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) और जातीय गणना पर तंज कसते हुए भाजपा सरकार को घेर लिया।
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते समय केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने केंद्र सरकार को 2024 तक इंतजार करने की बात पर कहा कि महिला आरक्षण बिल को लागू करने में इतनी देरी क्यों? क्या जरुरत है, 2024 का इंतजार करना? ये बिल जल्द से जल्द लागू किया जाए।महिला सशक्तिकरण को देखते हुए अगर बिल संसद में पेश किया गया हैं, तो देरी नहीं जल्द करे पास करने की तैयारी। वहीं इन्होंने कहा कि इसे तुरंत ही लागू किया जा सकता था, किन्तु लागू होने में देरी क्यों?
वहीं, दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिल हर 10 साल पर लागू हो रहा था।हालांकि महिला आरक्षण बिल लागू करने की बहस साल 1931 में ही शुरू हो गई थी। जबकि उस दौरान लागू नहीं हुआ तो इसका जवाब “वो लोग दें “. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने महिला आरक्षण बिल को लेकर एक अच्छा बात भी कहा। इस दौरान सीएम ने बिल को महिला के हित में बताया है। साथ ही बिल को लेकर कहा कि जब भी लागू हो यह महिलाओं के लिए अच्छा होगा।