नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाला मामले को लेकर आज सीबीआई केजरीवाल से पूछताछ करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे सीबीआई के दफ्तर पहुचेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई अन्य मंत्री और सासंद उनके साथ सीबीआई मुख्यालय जाएंगे।
बता दें, शुक्रवार को सीबीआई से केजरीवाल को समन मिलने के बाद राजनीति तेज हो गई थी। इस दौरान आप पार्टी ने सीबीआई के समन को केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी की साजिश बताया था। आप का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर सीबीआई द्वारा केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश रची जा रही है। वहीं, पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के कारण हमारे ऊपर दबाव डाला जा रहा हैं।
वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आधिकारिक बयान जारी कर रहा कि सीबीआई मुख्यालय से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजघाट जाने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनको इजाजत नहीं दी गई। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल महात्मा गांधी की समाधि पर थोड़ी देर रुककर सीबीआई मुख्यालय जाने वाले थे। लेकिन इसके उल्ट भाजपा को वहां धरना करने की इजाजत दे दी गई है। जिस तरह दिल्ली पुलिस भाजपा वालों का राजघाट पर धरना करा रही है, मुझे लगता है कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर पूरे शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के उद्देश्य से यह कर रहे हैं। ये गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। इस धरने की इजाजत पुलिस को नहीं देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल रविवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर उनके सवालों का जवाब देंगे।
बता दें, दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय और उसके आसपास धारा 144 को लागू कर दिया है, इसके अलावा पूरे इलाके में किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है। रविवार सुबह से दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहेगी। इसके अलावा नई दिल्ली में जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर चेक करने क बाद ही वाहन को प्रवेश करने दिया जाएगा।
सीबीआई में अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल, आईटीओ चौक, मुकरबा चौक, पीरागढ़ी चौक, लाडो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका मोड़ के अलावा राजघाट, कश्मीरी गेट पर आप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अतीक की हत्या से हिला यूपी, CM योगी ने आला अधिकारियों के साथ की बैठक, हाई अलर्ट पर प्रदेश
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…