• होम
  • Breaking News Ticker
  • CM योगी का ‘बुलडोजर’ पहुंचा नागपुर, फ़डणवीस का ऐलान तोड़ेंगे और वसूलेंगे!

CM योगी का ‘बुलडोजर’ पहुंचा नागपुर, फ़डणवीस का ऐलान तोड़ेंगे और वसूलेंगे!

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फ़डणवीस ने ऐलान किया है कि नागपुर दंगे में हुए नुकसान की वसूली दंगाइयों की संपत्ति से होगी. उन्होंने दो टूक कहा कि तोड़ेंगे भी और वसूलेंगे भी.

CM Devendra Fadanvis on Nagpur Violence
  • March 22, 2025 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फ़डणवीस ने राजनीतिक बयानबाजियों के बीच साफ कर दिया कि जिन्होंने नागपुर में हिंसा व आगजनी कर  संपत्ति को नुकसान पहुंचाई उनसे वसूली कर भरपाई की जाएगी. उन्होंने दो टूक कहा कि दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों को करनी पड़ेगी. दंगाई अगर भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति जब्त कर बेची जाएगी और उससे वसूली की जाएगी. जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी गरजेगा.

 दंगाइयों से होगी वसूली: CM फ़डणवीस

सीएम फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दो टूक कहा कि कोई गलतफहमी में न रहे. जिन्होंने नागपुर में उपद्रव कर संपत्ति को नुकान पहुंचाया है उस नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी. दोषियों से वसूली होगी, वो नहीं दे पाये तो उनकी संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जहां बुलडोजर चलाने की जरूरत होगी, वहां बुलडोजर चलेगा. उन्होंने बताया कि दंगे में शामिल 104 लोग पकड़े गये हैं जिसमें से 92 गिरफ्तार किए गए हैं. शेष नाबालिग हैं. दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग से मदद लेकर की जा रही है. निश्चिंत रहिए किसी को नहीं बख्शा जाएगा. मालेगांव में एमडीपी के कार्यालय खुलने और उसकी फंडिंग को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी जगजाहिर है, लेकिन अब इसके आर्थिक स्रोतों की गहनता से जांच की जाएगी.

जिन्हें हुआ नुकसान, 7 दिन में मिलेगी राहत

सीएम फडणवीस ने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा पूरी प्लानिंग के साथ हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि दंगे में जिनकी गाड़ियों और संपत्ति को नुकसान हुआ सरकार उनकी मदद करेगी. अगले सात दिनों में राहत योजना लागू कर दी जाएगी. उन्होने साफ कर दिया कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी वसूली दंगाइयों से होगी. जहां जरूरत होगी बुलडोजर भी चलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. शहर के 80 प्रतिशत इलाके हिंसा से अप्रभावित हैं और जहां दंगे हुए वहां भी अब शांति है लिहाजा पीएम मोदी का दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा.

फडणवीस ने दिया पवार को करारा जवाब

फडणवीस के सख्त बयान डिप्टी सीएम अजित पवार के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक अजित पवार हैं तब तक मुस्लिम भाइयों को कोई आंख नहीं दिखा पाएगा. उन्होने कहा था जो दो समुदायों के बीच लड़ाई कराएगा और कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा. पवार के बयान पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने चुटकी ली कि लगता है उन्होंने आंख चेक करने का धंधा शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें

मुस्लिमों की तरफ उठने वाली आंखें नोच लूंगा! अजित पवार की धमकी, सीधे फडणवीस से भिड़ गए

आदित्य ठाकरे और 2 बड़े सितारों ने किया था गैंगरेप, वकील ने दिशा सालियान को लेकर किया बड़ा खुलासा!