नई दिल्ली। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी मुख्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद दिल्ली पहुंचे हुए है। इस दौरान दिल्ली में उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं का दौर चल रहा है। हमने तय किया है कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आने पर हम लोग गठबंधन को लेकर कोई फैसला लेंगे। पिछले कुछ दिनों में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें हुई हैं। इस पर अंतिम मोहर कुछ अन्य बैठकों के बाद लगाएंगे।
इससे पहले आज सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अचानक लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के साथ हमारा संबंध काफी ज्यादा पुराना है। हम लोगों की मुलाकात होती है तो हमेशा चर्चा का विषय ये ही रहता है कि कैसे बिहार और देश की तरक्की की जा सकती है। महागठबंधन को लेकर नित्यानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके काम को देखकर सारी विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं।
लेकिन इन लोगों के पास प्रधानमंत्री की तरह ना ही कोई बड़ा नेता है और ना ही गठबंधन को चलाने के लिए कोई नीति। पार्टी को कैसे चलाया जाता है ? इन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। ये लोग एकजुट होकर भाजपा को हराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार और देश की जनता 2024 में तीसरी बार भाजपा को जीताकर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की कमान देगी। इसके कारण ही सारा विपक्ष यानि महागठबंधन घबरा गया हैं।
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…