नई दिल्ली। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी मुख्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद दिल्ली पहुंचे हुए है। इस दौरान दिल्ली में उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने […]
नई दिल्ली। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी मुख्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद दिल्ली पहुंचे हुए है। इस दौरान दिल्ली में उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं का दौर चल रहा है। हमने तय किया है कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आने पर हम लोग गठबंधन को लेकर कोई फैसला लेंगे। पिछले कुछ दिनों में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें हुई हैं। इस पर अंतिम मोहर कुछ अन्य बैठकों के बाद लगाएंगे।
#WATCH | "Whether he ( Pashupati Kumar Paras) will be part of the alliance (with NDA) or not, is not going to affect me…a leader's importance in an alliance will depend upon the kind of public support they have…": Chirag Paswan, MP and Lok Janshakti Party chief pic.twitter.com/CN5GwxpAY5
— ANI (@ANI) July 9, 2023
इससे पहले आज सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अचानक लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के साथ हमारा संबंध काफी ज्यादा पुराना है। हम लोगों की मुलाकात होती है तो हमेशा चर्चा का विषय ये ही रहता है कि कैसे बिहार और देश की तरक्की की जा सकती है। महागठबंधन को लेकर नित्यानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके काम को देखकर सारी विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं।
लेकिन इन लोगों के पास प्रधानमंत्री की तरह ना ही कोई बड़ा नेता है और ना ही गठबंधन को चलाने के लिए कोई नीति। पार्टी को कैसे चलाया जाता है ? इन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। ये लोग एकजुट होकर भाजपा को हराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार और देश की जनता 2024 में तीसरी बार भाजपा को जीताकर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की कमान देगी। इसके कारण ही सारा विपक्ष यानि महागठबंधन घबरा गया हैं।