नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जहां उसकी सेना भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में लगी है। वहीं, अमेरिका से दुश्मनी बढ़ाने के लिए चीन लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में युद्धाभ्यास कर रहा है। अमेरिका के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि एक चीनी लड़ाकू विमान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक अमेरिकी सैन्य विमान के पास अनावश्यक आक्रामक युद्धभ्यास किया है।
बता दें, इंडो- पैसिफिक के लिए जिम्मेदार अमेरिका के सैन्य कमांड ने एक बयान जारी कर कहा कि चीनी जे-16 विमान ने पिछले हफ्ते पैंतरेबाजी दिखाई, जिस वजह से अमेरिका के आरसी-135 विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। अमेरिका का कहना है कि चीन के इन सभी हरकतों से वो डरने वाला नहीं है। अमेरिका जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून की अनुमति देता है, वहां उड़ान भरना, नौकायन करना और सुरक्षित और जिम्मेदारी से काम करना जारी रखेगा।
बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीनी लड़ाकू विमान अमेरिका के विमान के सामने से गुजरा, जिसके कुछ सेकंड बाद RC-135 का कॉकपिट झटके से डगमगा गया। फिलहाल इस घटना पर वाशिंगटन में स्थित चीनी दूतावास ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले ही चीन अमेरिका को धमकी दे चुका है कि अगर अमेरिका दक्षिण चीन सागर में जहाज और विमान भेजता है। तो ये शांति के लिए अच्छा नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…