नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जहां उसकी सेना भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में लगी है। वहीं, अमेरिका से दुश्मनी बढ़ाने के लिए चीन लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में युद्धाभ्यास कर रहा है। अमेरिका के एक अधिकारी ने जानकारी दी […]
नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जहां उसकी सेना भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में लगी है। वहीं, अमेरिका से दुश्मनी बढ़ाने के लिए चीन लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में युद्धाभ्यास कर रहा है। अमेरिका के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि एक चीनी लड़ाकू विमान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक अमेरिकी सैन्य विमान के पास अनावश्यक आक्रामक युद्धभ्यास किया है।
बता दें, इंडो- पैसिफिक के लिए जिम्मेदार अमेरिका के सैन्य कमांड ने एक बयान जारी कर कहा कि चीनी जे-16 विमान ने पिछले हफ्ते पैंतरेबाजी दिखाई, जिस वजह से अमेरिका के आरसी-135 विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। अमेरिका का कहना है कि चीन के इन सभी हरकतों से वो डरने वाला नहीं है। अमेरिका जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून की अनुमति देता है, वहां उड़ान भरना, नौकायन करना और सुरक्षित और जिम्मेदारी से काम करना जारी रखेगा।
बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीनी लड़ाकू विमान अमेरिका के विमान के सामने से गुजरा, जिसके कुछ सेकंड बाद RC-135 का कॉकपिट झटके से डगमगा गया। फिलहाल इस घटना पर वाशिंगटन में स्थित चीनी दूतावास ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले ही चीन अमेरिका को धमकी दे चुका है कि अगर अमेरिका दक्षिण चीन सागर में जहाज और विमान भेजता है। तो ये शांति के लिए अच्छा नहीं होगा।
#USINDOPACOM Statement on #PRC Unprofessional Intercept: "We expect all countries in the Indo-Pacific region to use international airspace safely and in accordance with international law."
Read more⬇️https://t.co/jeAEg1lHXz pic.twitter.com/AvPKRZHCZB
— U.S. Indo-Pacific Command (@INDOPACOM) May 30, 2023