China: श्रीनगर में होने वाली G-20 मीटिंग में चीन नहीं होगा शामिल, कश्मीर को बताया विवादित क्षेत्र

नई दिल्ली। कश्मीर में होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान का साथ दिया है। बता दें, कश्मीर में होने वाले सम्मेलनों में शामिल होने से चीन ने मना कर दिया है। चीन ने कहा कि वह अगले सप्ताह जम्मू और कश्मीर में होने वाले G-20 पर्यटन कार्य समूह की […]

Advertisement
China: श्रीनगर में होने वाली G-20 मीटिंग में चीन नहीं होगा शामिल, कश्मीर को बताया विवादित क्षेत्र

Vikas Rana

  • May 20, 2023 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कश्मीर में होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान का साथ दिया है। बता दें, कश्मीर में होने वाले सम्मेलनों में शामिल होने से चीन ने मना कर दिया है। चीन ने कहा कि वह अगले सप्ताह जम्मू और कश्मीर में होने वाले G-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में शामिल नहीं होगा। बता दें, भारत 22 से 24 मई तक श्रीनगर में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मेजबानी करेगा।

चीन ने क्या कहा  

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफ्रिंग में कहा कि, चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी तरह की जी 20 बैठक आयोजित करने का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होंगे।

भारत ने दिया दो टूक जवाब

वहीं चीन के शामिल ना होने पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, हम अपने क्षेत्र में बैठकें आयोजित करने के लिए स्वतंत्र है। चीन के साथ सामान्य संबंधों के लिए उसकी सीमा पर अमन-चैन जरूरी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से हैं और हमेशा रहेंगे। किसी भी दूसरे देश का इस पर टिप्प्णी करने का कोई अधिकार नहीं है।

पाकिस्तान पहले कर चुका है विरोध

बता दें, इससे पहले पाकिस्तान ने भी जम्मू कश्मीर में जी20 बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले का विरोध किया है। पाकिस्तान ने कहा था कि वह कश्मीर में G-20 को कराने के भारत के प्रयास को खारिज करता है। पाकिस्तान ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि G-20 के सदस्य देश कानून और न्याय के लिए इस प्रस्ताव का स्पष्ट विरोध करेंगे।

Advertisement