नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होली का त्यौहार मनाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सभी को होली की बधाई देता हूं, होली का त्यौहार हमेशा इस बात की प्रेरणा देता है कि किसी प्रकार की नफरत अपने मन में ना रखे। इस त्यौहार में […]
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होली का त्यौहार मनाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सभी को होली की बधाई देता हूं, होली का त्यौहार हमेशा इस बात की प्रेरणा देता है कि किसी प्रकार की नफरत अपने मन में ना रखे। इस त्यौहार में ना जाति भेद है ना वर्ग भेद है। छोटे, बड़े हर वर्ग के लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath participates in #Holi celebrations at Gorakhnath Temple in Gorakhpur. pic.twitter.com/KppGtG2dwn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2023
इससे पहले होलिका दहन उत्सव समिति पांडेयहाता की ओर से सोमवार को होलिका दहन की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई थी। शोभायात्रा का शुभारंभ योगी आदित्यनाथ ने आरती करने के बाद फूलों की होली खेलकर किया गया था। शोभायात्रा पांडेयहाता से शुरू होकर घंटाघर, मदरसा चौक, लालडिग्गी, घासीकटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, चरणलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, घंटाघर से पांडेहाता चौक पहुंचकर संपन्न हुई थी।